अनलॉक-2: कर्नाटक में सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुलेंगे

Government training institutes to open in Karnataka from July 15
अनलॉक-2: कर्नाटक में सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुलेंगे
अनलॉक-2: कर्नाटक में सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुलेंगे
हाईलाइट
  • कर्नाटक में सरकार के प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुलेंगे

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। अनलॉक-2.0 के बीच कर्नाटक में केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थान 15 जुलाई से खुल जाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी बुधवार को दी। मुख्य सचिव टी.एम. विजय भास्कर ने कहा, केंद्र और राज्य सरकार के सभी प्रशिक्षण संस्थानों के 15 जुलाई से संचालन की अनुमति दे दी गई है।

इन संस्थानों का संचालन शुरू होने से पहले हालांकि इनके लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। ये दिशा-निर्देश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। राज्य में स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शैक्षिक संस्थान हालां कि 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। सरकार ऑनलाइन शिक्षण के विकल्प पर भी विचार कर रही है।

 

Created On :   1 July 2020 7:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story