मप्र की प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन आज भोपाल आएंगी
- मप्र की प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन आज भोपाल आएंगी
भोपाल, 1 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश पर होने के कारण अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज भोपाल आ रही हैं।
राजभवन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद आनंदी बेन पटेल आज दोपहर तीन बजे भोपाल पहुंच रही है ंऔर साढ़े चार बजे सांदीपनी सभागार मे आयोजित समारोह में शपथ लेंगी। प्रभारी राज्यपाल का रात में भी भेापाल में रुकने का कार्यक्रम है।
ज्ञात हो कि राज्य के राज्यपाल लालजी टंडन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं और उनका लखनऊ में इलाज जारी है। उनके अवकाश पर होने के कारण राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेष्शके राज्यपाल के पद के दायित्वों का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
Created On :   1 July 2020 10:30 AM IST