सियासी संकट: सरकार गिरेगी या बचेगी ? राज्यपाल टंडन बोले-अभिभाषण के बाद होगा फ्लोर टेस्ट

Governor instructed to prove majority after speech in Madhya Pradesh
सियासी संकट: सरकार गिरेगी या बचेगी ? राज्यपाल टंडन बोले-अभिभाषण के बाद होगा फ्लोर टेस्ट
सियासी संकट: सरकार गिरेगी या बचेगी ? राज्यपाल टंडन बोले-अभिभाषण के बाद होगा फ्लोर टेस्ट
हाईलाइट
  • मध्यप्रदेश में राज्यपाल ने अभिभाषण के बाद बहुमत साबित करने का दिया निर्देश

डिजिटल डेस्क,भोपाल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजनीति में चल रहे सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने सत्ता को बचाने का संकट नजर आ रहा है। 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल है क्या सरकार गिरेगी या बचेगी ? वहीं प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को विधानसभा में अभिभाषण के तुरंत बाद बहुमत साबित करने के लिए कहा है। कांग्रेस दावा कर रही है कि उसके पास सत्ता में बने रहने के लिए बहुमत है। वहीं बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ चुकी है।

राज्यपाल टंडन ने देर रात को मुख्यमंत्री कमल नाथ को पत्र लिखकर कहा है कि, राज्य के 22 विधायक अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे चुके है, इनमें से छह मंत्रियों को बर्खास्त किए जाने के साथ उनकी सदस्यता भी खत्म की जा चुकी है। इस्तीफा दे चुके सभी विधायक सुरक्षा में विधानसभाध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होना चाहते है।

राज्यपाल के पत्र में मुख्यमंत्री से कहा गया है, आप भी बहुमत हासिल करने की सहमति दे चुके है। भाजपा ने भी ज्ञापन दिया है। राज्यपाल ने लिखा है, पृथम²ष्टया मुझे विश्वास हो गया है कि आपकी सरकार ने सदन में विश्वास खो दिया है और आपकी सरकार अल्पमत में है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर है, इसलिए संवैधानिक रूप से अनिवार्य एवं प्रजातांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आवश्यक हो गया है कि दिनांक 16 मार्च को मेरे अभिभाषण के बाद विश्वासमत परीक्षण करें।

 

Created On :   15 March 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story