पकौड़े बेचकर भी सफलता के शिखर पर पहुंचा जा सकता है : राज्यपाल
Source : Youtube
डिजिटल डेस्क, अमरवाड़ा/छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शनिवार को छिंदवाड़ा जिले हर्रई में उपस्थित रहीं। यहां आनंदी बेन पटेल ने हर्रई में आयोजित भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के पकौड़े वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है।
राज्यपाल ने कहा कि कोई भी कार्य चाहे वह छोटा हो या बड़ा निरंतर प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने यह कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति छोटी सी पकोड़े बेचने की दुकान भी शुरू करता है तो धीरे-धीरे प्रयास करते हुए वह एक रेस्टारेंट खोल सकता है। अपने व्यवसाय के शिखर तक पहुंच सकता है।
उन्होंने अंबानी व अडानी समेत अन्य का उद्योगपतियों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने भी अपना व्यवसाय बहुत छोटे से कार्य के साथ प्रारंभ किया था। राज्यपाल श्रीमति पटेल शनिवार को जिले के हर्रई में आयोजित भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुईं।
उन्होंने कहा कि आदिवासियों को रोजगार, स्वरोजगार की योजनाओं से जोडऩे एवं उन्हें संबल प्रदान करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। यह भी कहा कि कौशल विकास से उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। शिक्षा, स्वास्थ्य और कुपोषण दूर करने के साथ ही बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करें। उन्होंने कहा कि जीवन को अच्छा बनाने के लिए शिक्षा और कौशल बहुत आवश्यक है। दोपहर १२.३० बजे हर्रई पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करीब ढाई बजे हेलीकाप्टर से ग्वालियर के रवाना हुईं।
आंगनबाड़ी के बच्चों को बांटी टॉफी
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गोंडवाना महासभा के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही हर्रई के हायरसेकंडरी स्कूल, ग्राम बसुरियाखुर्द के प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी पहुंची। यहां बच्चों को टॉफी का वितरण किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कहा कि गर्भवती माताओं और बच्चों को नियमित पोषण आहार दें। ग्राम में अमर शहीद मेजर सुनील कहार की समाधि स्थल पहुंची और कलेक्टर को शहीद की याद में पार्क बनाने कहा।
Created On :   10 Feb 2018 10:58 PM IST