बिग बी के साथ दिव्यांग बच्चों ने साइन लैंग्वेज में गाया राष्ट्रगान, रिलीज हुआ नया वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने गुरूवार को साइन लैंग्वेज में राष्ट्रगान का एक नया वीडियो लॉन्च किया। यह वीडियो सरकार ने इंडीपेंडेस डे से पहले दिव्यांगों के लिए साइन लैंग्वेज में खासतौर पर तैयार किया है।
गोविंद निहलानी द्वारा निर्देशित 3.35 मिनट के इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ दिव्यांग बच्चों ने लाल किले में साइन भाषा में राष्ट्रगान का परफॉरमेंस किया हैं। मंत्री ने लॉन्चिंग के दौरान कहा, "यह दिव्यांगों के अस्तित्व को आसान बनाने के प्रयासों में से एक है। भारत एक प्राचीन देश है और प्राचीनकाल से ही संकेत भाषा का इस्तेमाल किया गया है"। संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र और भूटान के निदेशक डेरेक सेगर और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस वीडियो को गोवा, भोपाल, चंडीगढ़ और कोल्हापुर में भी लॉन्च किया गया ।
Created On :   10 Aug 2017 5:20 PM IST