पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट नहीं होंगे वापस, सरकार ने साफ किया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट नहीं होंगे वापस, सरकार ने साफ किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को जमा न करने का अब कोई बहाना नहीं चलेगा। सरकार ने पुराने नोटों को वापस लेने से साफ इनकार कर दिया है। उसने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिए अपने जवाब में कहा कि अगर यूं ही अलग अलग कारणों से लोगों की बातों को मानकर उनसे पुराने नोट वापस लेते रहे तो नोटबंदी का मकसद ही नहीं रह जाएगा।

सरकार से इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वे लोगों को एक बार फिर से पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट वापस करने का मौका दे। खासकर उन लोगों को, जो आपात स्थितियों में पुराने नोट वापस नहीं कर पाए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि ऐसे लोगों के पास पुराने नोट जमा नहीं करने के जायज कारण मौजूद हैं।

कई नागरिकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पुराने नोटों को जमा करने के लिए एक मौका फिर दिए जाने की मांग की थी। इन याचिकाकर्ताओं में महिलाएं भी शामिल थीं। एक महिला का कहना था कि वह गर्भवती थी और बच्चे को जन्म देने वाली थी, इसलिए पुराने नोटों को जमा नहीं करा पाई। वहीं, एक अन्य महिला ने कहा कि वह गंभीर बीमारी के चलते मौत से जंग लड़ रही थी। इसके चलते वह तय समय मे पुराने नोट बैंक में जमा नहीं करा पाई।

Created On :   17 July 2017 10:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story