ग्रेटर नोएडा गैंगरेप : 3 आरोपी गिरफ्तर, कार बरामद

greater noida rape case: police investigation goes on
ग्रेटर नोएडा गैंगरेप : 3 आरोपी गिरफ्तर, कार बरामद
ग्रेटर नोएडा गैंगरेप : 3 आरोपी गिरफ्तर, कार बरामद

टीम डिजिटल, यूपी. यूपी के नोएडा में हरियाणा से अगवा कर लाई गई महिला से चलती कार में हुए गैंगरेप मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही पुलिस को काले रंग की सैंट्रो कार भी मिली है. तीनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के ही रहने वाले हैं.

स्पेशल टीम की गई थी गठित
बता दें कि यूपी के नोएडा में हरियाणा से अगवा कर लाई गई महिला से चलती कार में हुए गैंगरेप मामले की जांच के लिए लिस की चार टीमें गठित की गई थी, जिसमें सर्विंलांस सेल, क्राइम ब्रांच और नागरिक पुलिस की दो टीमें लगाई गई थी.

देह व्यापार का भी शक
महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि वह सोहना में एक ऑटो रिक्शा से जा रही थी. ऑटो रिक्शा चालक ने तीन हजार रुपये लेकर उसे जबरदस्ती तीन लोगों को सौंप दिया. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं महिला देह व्यापार से तो नहीं जुड़ी है.

ये था मामला
हरियाणा के सोहना की रहने वाली 35 साल की महिला को तीन लोगों ने स्विफ्ट कार से सोमवार की शाम 8 बजे अगवा कर लिया था. इसके बाद रात भर सोहना की सड़कों पर घुमाते रहे और गैंगरेप करते रहे. इसके बाद पीड़िता को ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में लाकर फेंक दिया था.

Created On :   22 Jun 2017 9:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story