महिला की ड्रेस में भाग रहे आतंकी ने किया ग्रेनेड से हमला, खुद मरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हिरासत से महिला बनकर भाग रहे आतंकी ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर ग्रेनेड से हमला कर दिया लेकिन खुद ही उस धमाके की चपेट में आ कर उसकी मौत हो गई। इस धमाके की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है। जिसका इलाज पुलवामा के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि पहले आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया। हमले के दौरान कॉन्स्टेबल मेहराजुद्दीन घायल हो गया। इस हमले के बाद आतंकवादी मुश्ताक अहमद ने महिला के कपड़े पहन कर वहां से भागने की कोशिश की। इस दौरान ग्रेनेड हमले की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
आतंकियों को आजाद कराने के लिए किया गया था हमला
कश्मीर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक(आई.जी.पी.) एस.पी पानी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया है कि आतंकियों को पुलिस की हिरासत से आजाद कराने के लिए पुलिस स्टेशन पर यह हमला किया गया था। हालांकि इस धमाके में एक आतंकी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
वहीं श्रीनगर के सौरा इलाके में घटी दूसरी घटना में हुर्रियत नेता फजल हक कुरैशी के घर के बाहर स्थित पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें कॉन्स्टेबल फारूक अहमद की मौत हो गई। बता दें कि दिसम्बर 2009 में हुए आतंकी हमले में कुरैशी घायल हो गए थे। इस हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
Created On :   26 Feb 2018 5:46 PM IST