पूरे देश के साथ मिजोरम में भी लागू हुआ #GST

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:04 AM IST
पूरे देश के साथ मिजोरम में भी लागू हुआ #GST
एजेंसी,आईजोल. मिजोरम के फाइनेंस और टैक्स मिनिस्टर लालस्वात ने शनिवार को कहा कि हमारे राज्य ने पूरे देश के साथ शनिवार को जीएसटी लागू कर दिया है। लालसा ने कहा कि जीएसटी के लिए अधिकारी युद्धस्तर पर काम कर रहे थे। हालांकि राज्य को शुरू में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, ताकि नए एकल कर व्यवस्था पूरी तरह लागू हो सकें।
मिनिस्टर ने कहा ने आगे कहा कि मिजोरम और पूर्वोत्तर दूसरे राज्यों को शुरू में छोटी-छोटी दिक्कतें आएंगी, लेकिन जीएसटी मुद्रास्फीति को कम कर देगी और सरकार को कर व्यवस्था के अधिक कुशल प्रणाली के माध्यम से अपने कर संग्रह में वृद्धि करने में मदद करेगी। "
Created On :   1 July 2017 3:06 PM IST
Next Story