गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत, लेकिन 16 सीटों का नुकसान

Gujarat Civic Polls Results Live Updates In Gujarat Civic Body Elections
गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत, लेकिन 16 सीटों का नुकसान
गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत, लेकिन 16 सीटों का नुकसान

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर जीत मिली है, लेकिन इस बार भाजपा की जीत का अंतर पिछले चुनाव की तुलना में कम रहा। बीजेपी को इस बार 16 सीटों का नुकसान हुआ है। राज्य में 75 नगरपालिकाओं में से बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 27 सीटों पर बाजी मारी है, वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें गई हैं। पिछले चुनाव में भाजपा को 60 सीटें मिली थीं। गौर करने वाली बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर में बीजेपी ने 28 में 27 सीटें जीतकर कांग्रेस का सफाया कर दिया है।

  • वलसाड के धरमपुर में बीजेपी 14 वॉर्ड में जीती जबकि कांग्रेस को 10 वॉर्ड में जीत मिली
  • जाफराबाद नगरपालिका में बीजेपी को निर्विरोध रूप से जीत मिली  
  • वलसाड के पारडी में बीजेपी और कांग्रेस का मुकाबला बराबरी का रहा
  • यहां बीजेपी और कांग्रेस ने 14-14 वॉर्डों में जीत हासिल की
  • नवसारी के बिलीमोरा में बीजेपी ने 21 वॉर्डों पर जीत दर्ज की
  • कांग्रेस को 3 और निर्दलीय को 13 सीटें मिलीं
  • सोनगढ़ में बीजेपी को 21 और कांग्रेस को 7 सीटें मिली
  • 2013 में हुए नगरपालिका चुनाव में यहां बीजेपी को 60 सीटें मिली थीं

    गौरतलब है कि गुजरात के 28 जिलों की 75 निकाय सीटों पर शनिवार को चुनाव हुए थे। निकाय चुनाव में 64.4 फीसदी वोट पड़े थे।

   

Created On :   19 Feb 2018 6:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story