हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस, EVM, VVPAT को लेकर कांग्रेस ने दायर की थी याचिका

gujarat congress moves court on evms vvpats hc issues notice to ec
हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस, EVM, VVPAT को लेकर कांग्रेस ने दायर की थी याचिका
हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस, EVM, VVPAT को लेकर कांग्रेस ने दायर की थी याचिका

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कांग्रेस की राज्य इकाई की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए ये नोटिस जारी किया गया है। याचिका में अनुरोध किया था कि दोषपूर्ण पाई गई ईवीएम और वीवीपैट सील किए जाएं और उनका आगामी विधानसभा चुनावों में उनके प्रयोग पर रोक लगे।

इस पर यमूर्ति अकील कुरैशी और न्यायमूर्ति एजे कागजी की खंडपीठ ने चुनाव आयोग, राज्य के प्रमुख चुनाव अधिकारी, और विधि एवं न्याय मंत्रालय के जरिए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। इन सभी को 13 नवंबर तक नोटिस का जवाब देना है।

कांग्रेस की राज्य इकाई ने अपनी याचिका में कहा है कि कुल 70182 वीवीपैट (मतदाता सत्यापन जांच पर्ची) इकाइयों में करीब 7 प्रतिशत पहले स्तर की जांच के दौरान दोषपूर्ण पाई गईं और ईवीएम तथा नियंत्रण इकाइयां भी दोषपूर्ण थीं। कांग्रेस की मांग है कि इन्हें सील किया जाए और राज्य में किसी मतदान केंद्र पर इनका प्रयोग न हो।

याचिकाकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया कि वह खुद एक विशेषज्ञ समिति गठित कर दोषपूर्ण मशीनों पर गौर करे।

गौरतलब है कि गुजरात में 9 दिसंबर को पहले दौर की वोटिंग है जिसमें 89 सीटों पर मतदान होगा और 14 दिसंबर को दूसरे दौर की वोटिंग में 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं।

गुजरात विधानसभा के लिए पिछली बार 13 और 17 दिसंबर को चुनाव हुआ था और 20 दिसंबर को नतीजे आए थे। गुजरात में बीजेपी का परचम लहराया था। उसे 182 में से 116 सीटें मिली थीं। गुजरात में 48 फीसदी वोट बीजेपी को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मिले थे। दरअसल गुजरात बीजेपी का गढ़ माना जाता है।  यहां 1998 से बीजेपी लगातार सत्ता में है।

  

Created On :   6 Nov 2017 7:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story