पाकिस्तान से सांठ-गांठ वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, पीएम मोदी को दी ये चुनौती

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM मोदी द्वारा कांग्रेस नेताओं की पाक अधिकारियों के साथ मीटिंग वाले बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। साथ ही कांग्रेस ने PM से इस मीटिंग के सबूत मांगे हैं। रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने PM मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वे या तो मणिशंकर अय्यर के घर हुई इस कथित बैठक का सबूत दें या फिर अपने बयान को वापस लें और इस झूठे आरोप के लिए माफी मांगे।
गौरतलब है कि PM मोदी ने रविवार को हुई रैली में मणिशंकर अय्यर के घर हुई मीटिंग की बात कही थी। मोदी ने कहा था कि मणिशंकर अय्यर, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के पाकिस्तान उच्चायुक्त के साथ मीटिंग हुई थी। मोदी ने कांग्रेस से पूछा था कि वो बताए आखिर ये मुलाकात क्यों की गई थी?
इस मामले पर रविवार शाम को कांग्रेस की ओर से आनंद शर्मा ने मोदी से बयान वापस लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ गुजरात चुनाव जीतने के लिए सीमा लांघ रहे हैं और झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि इस तरह के आरोप शर्मनाक हैं। वहीं मनीष तिवारी ने मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इस मीटिंग के बारे में बीजेपी के हर नेता को पता है तो ये गुप्त कैसे है। साथ ही तिवारी ने कहा अगर पीएम को इस "खयाली मीटिंग" के बारे में वाकई जानकारी चाहिए तो मनमोहन सिंह या हामिद अंसारी से पूछ ले निश्चित तौर पर वे इसकी जानकारी मोदी को दे देंगे।
क्या कहा था पीएम मोदी ने
मोदी ने रविवार को बनासकांठ के पालनपुर में रैली के दौरान कहा था कि जिसने उनका अपमान किया उन्होंने पाकिस्तान के उच्चायुक्त के साथ अपने आवास पर गुप्त बैठक की थी। इसकी क्या वजह है? पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां क्यों बार-बार अहमद पटेल को सीएम बनाने में मदद करने का भरोसा देती रही हैं? मोदी ने आगे कहा कि अय्यर के घर हुई सीक्रेट मीटिंग में मनमोहन सिंह भी शामिल थे। मोदी ने कांग्रेस से इसका जवाब मांगा था।
Created On :   10 Dec 2017 11:48 PM IST