जिग्नेश और अल्पेश की बड़ी जीत के बाद भी 'कमल' को नहीं उखाड़ पाया 'हाथ'

Gujarat election result live 2017 alpesh thakor jignesh mevani hardik patel
जिग्नेश और अल्पेश की बड़ी जीत के बाद भी 'कमल' को नहीं उखाड़ पाया 'हाथ'
जिग्नेश और अल्पेश की बड़ी जीत के बाद भी 'कमल' को नहीं उखाड़ पाया 'हाथ'

डिजिटल डेस्क, वडगाम। गुजरात विधानसभा चुनाव में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवानी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर बड़े फेक्टर माने जा रहे थे। इन तीनों ही नेताओं ने खुले तौर पर कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद यह माना जाने लगा था कि कांग्रेस पार्टी अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और अल्पेश ठाकोर के नेतृत्व में बड़ी जीत हासिल करेगी, मगर ऐसा हुआ नहीं। जिग्नेश और अल्पेश ने अपनी-अपनी सीट तो जीत लीं, मगर ये सभी मिलकर कांग्रेस पार्टी की नईया पार नहीं लगा सके।

चुनाव में सिर्फ अल्पेश ठाकोर ही कांग्रेस पार्टी के टिकट से मैदान में उतरे थे। कांग्रेस ने उन्हें रधनपुर सीट से टिकट दिया था। जैसा माना जा रहा था ठीक उसी प्रकार अल्पेश ने अपनी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बड़ी जीत हासिल की है। रधनपुर सीट से मैदान में उतरते हुए अल्पेश ठकोर ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने यहां से भाजपा के उम्मीदवार सोलंकी लाविंगी को 13 हजार वोटों से हराया है।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थन के बावजूद दलित नेता जिग्नेश मेवानी इस चुनावी मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे। जिग्नेश बनासकांठा जिले के वडगाम निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में थे। यहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। जिग्नेश को 95,497 वोट मिले हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार विजयकुमार हरकाभाई को बड़े अंतर से हराया है। इस सीट पर जिग्नेश को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला हुआ था।

 


ऊना कांड के बाद राष्ट्रीय पटल पर उभरे जिग्नेश ने कहा, "मैं वडगाम की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। अब मैं विधानसभा में गुजरात के पिछड़े समाज की आवाज उठाऊंगा।"

कब चर्चा में आए जिग्नेश-अल्पेश
अहमदाबाद से उना के लिए दलित गर्व जुलूस निकालने दौरान युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी सुर्खियों में आए थे। उन्होंने दलित जुलूस के जरिए बीते साल गौरक्षकों द्वारा सौराष्ट्र क्षेत्र में दलित चर्मकारों पर हुई ज्यादती का विरोध किया था। वहीं अल्पेश उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी गुजराती खाने को पसंद नहीं करते हैं और ताइवानी मशरूम खाना पसंद करते हैं, जिसकी कीमत 80,000 रुपए प्रति किलो है।

Created On :   18 Dec 2017 7:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story