गुजरात ओपिनयन पोल : इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी को बहुमत

Gujarat Opinion Poll: BJP in majority in India TV-VMR survey
गुजरात ओपिनयन पोल : इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी को बहुमत
गुजरात ओपिनयन पोल : इंडिया टीवी के सर्वे में बीजेपी को बहुमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव पर इंडिया टीवी-वीएमआर के ओपिनियन पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। मतदान के ठीक 2 दिन पहले आए इस सर्वे में बीजेपी को 106 से 116 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। यहां कांग्रेस को 63-73 सीटें और अन्य के खाते में 3 सीटें मिलने की बात कही गई है। इसमें बीजेपी को 45% और कांग्रेस को 40% वोट मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य के खाते में 15% वोट शेयर जाता दिख रहा है।

  • उत्तर गुजरात की 53 सीटों में बीजेपी को 30-34 सीटें और कांग्रेस को 18-22 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 0-2 सीटें आती दिख रही हैं।
  • 35 सीटों वाले दक्षिण गुजरात से बीजेपी को 23-27, कांग्रेस को 6-10 सीटें और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं।
  • सौराष्ट्र में बीजेपी को 27 से 31 सीटें मिलती दिख रही हैं, कांग्रेस को 23-27 सीटें मिलती दिख रही हैं।
  • सेंट्रल गुजरात की 40 सीटों में बीजेपी को यहां 23-27, कांग्रेस को 13-17 सीटें मिल सकती है।


इससे पहले सोमवार को जारी हुए एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में 182 सदस्यों वाले गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 95 सीटें, कांग्रेस को 82 और अन्य को 5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी। इसमें दोनों ही पार्टियों को 43-43 फीसदी वोट मिलने के आसार जताए गए थे जबकि अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जाने के अनुमान लगाए गए थे। एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस का यह सर्वे 23 से 30 नवंबर के बीच किया गया था।

एबीपी के ओपिनियन पोल में सबसे बड़ी बात यह सामने आई थी कि व्यापारी वर्ग और एक बड़े दलित वर्ग को कांग्रेस के पक्ष में जाते दिखाया गया था। ओपिनियन पोल में सामने आया था कि गुजरात चुनाव में दलित समाज कांग्रेस के साथ है। यहां  कांग्रेस को बीजेपी से 18% ज्यादा दलित वोट मिल सकते हैं। वहीं इसमें सामने आया था कि गुजरात में महज  37% व्यापारी ही GST से खुश हैं, 44% व्यापारी  जीएसटी से नाखुश हैं और ये बीजेपी के खिलाफ वोट कर सकते हैं।
 

Created On :   6 Dec 2017 6:02 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story