गुजरात चुनाव : ओपिनियन पोल कर रहे अलग-अलग दावे, किस करवट बैठेगी बाजी ?

gujrat assembly election poll surprising
गुजरात चुनाव : ओपिनियन पोल कर रहे अलग-अलग दावे, किस करवट बैठेगी बाजी ?
गुजरात चुनाव : ओपिनियन पोल कर रहे अलग-अलग दावे, किस करवट बैठेगी बाजी ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। हर कोई बस यही जानना चाहता है कि गुजरात चुनाव में इस बार जनादेश का ऊंट किस करवट बैठेगा. यानी गुजरात की जनता किस पार्टी को बहुमत से नवाजेगी। लोगों की यह उत्सुकता इसलिए है, क्योंकि इस बार गुजरात के मतदाताओं का रुझान साफ नजर नहीं आ रहा है। चुनाव से पहले आए दो ओपिनियन पोल में अलग-अलग रुझान देखने को मिल रहे हैं। सहारा-सीएनएक्स के सर्वे में बीजेपी की बड़ी जीत का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं सीएसडीएस-लोकनीति का सर्वे कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले का दावा कर रहा है।

बीजेपी की एकतरफा जीत का अनुमान

सहारा-सीएनएक्स के सर्वे  के मुताबिक बीजेपी को बहुमत से आगे 128 सीटे मिलती दिखाई दे रही है तो वहीं  कांग्रेस को 52 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वोट  शेयर की बात करे तो कांग्रेस को 41 % वोट मिलने का अनुमान है। वहीं बीजेपी के हिस्से में 50 प्रतिशत वोट शेयर आ सकता है। पिछले चुनाव में  कांग्रेस के हिस्से में 39% वोट शेयर आया था। बीजेपी के हिस्से में 48 % का वोट शेयर था।

इस सर्वे में कांटे की टक्कर

सीएसडीएस-लोकनीति के सर्वे के अनुसार अगर आज चुनाव होते हैं तो 22 साल से सत्ता में बैठी बीजेपी को 95 के करीब सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस 82 सीटें जीत सकती हैं। यानी मुकाबला टक्कर का दिखाई दे रहा है।  इस सर्वे में राहुल गांधी की लोकप्रियता को तेजी से बढ़ता हुआ बताया गया है। जबकि मोदी की लोकप्रीयता में थोड़ी गिरावट आई है।  दोनों नेताओं की लोकप्रियता का जो अंतर अक्टूबर में 16 अंक का था वह अब घटकर सात अंक हो गया है। लेकिन, मोदी 64 फीसदी मतों के साथ राज्य में सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं।

18 दिसंबर को आएंगे परिणाम

गुजरात में 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होने हैं। पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को है, जिसमें 89 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे तो वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 14 दिसंबर को है, इस दिन बाकी 93 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। वोटिंग के परिणामों का ऐलान 18 दिसंबर को होगा

 

Created On :   6 Dec 2017 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story