गुरुग्राम: सड़क दुर्घटना में एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर की मौत
- गुरुग्राम: सड़क दुर्घटना में एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर की मौत
गुरुग्राम, 30 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में मानेसर स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत 35 वर्षीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की मंगलवार रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इंजीनियर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के रहने वाले थे। इसकी जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।
यह हादसा दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर नरसिंहपुर गांव के पास हुआ, जहां पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान प्रशांत के रूप में हुई। वह अपने परिवार के साथ सेक्टर 9 में रहते थे।
पुलिस ने कहा कि जब घटना हुई तब प्रशांत मानेसर से घर जा रहे थे।
गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, जब मृतक नरसिंहपुर गांव के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वह बाइक लेकर नाले में गिर गए, जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
राहगीरों से सूचना पाकर सेक्टर -37 थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   30 Nov 2020 10:01 PM IST