गुरुग्राम : 11 किलो मरिजुआना के साथ ड्रग पैडलर गिरफ्तार

Gurugram: Drug paddler arrested with 11 kg of marijuana
गुरुग्राम : 11 किलो मरिजुआना के साथ ड्रग पैडलर गिरफ्तार
गुरुग्राम : 11 किलो मरिजुआना के साथ ड्रग पैडलर गिरफ्तार
हाईलाइट
  • गुरुग्राम : 11 किलो मरिजुआना के साथ ड्रग पैडलर गिरफ्तार

गुरुग्राम, 12 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस ने एक ड्रग पैडलर को 11 किलोग्राम मरिजुआना के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 75,000 रुपये है।

पुलिस ने गुरुवार को कहा, आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। उसने कथित रूप से नूह जिले के तौरां से मादक पदार्थ खरीदा था। उसकी पहचान गुरुग्राम के सधरना गांव के मनोज के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि आरोपी बीते दो महीने से मादक पदार्थ के अवैध व्यापार में लगा हुआ था।

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 75,000 रुपये में मरिजुआना खरीदा और शहर में इसे छोटे-छोटे पैकेट में बेचा।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा, पुलिस को फरूखनगर के बायपास रोड पर आरोपी के मौजूदगी की सूचना मिली और उसे मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान, आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका भाई कुलदीप ऊर्फ सुल्ली इसके अवैध व्यापार में शामिल था, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने उसे जून 2020 को 112 किलोग्राम मरिजुआना के साथ गिरफ्तार कर लिया था और फिलहाल वह सलाखों के पीछे है। भाई के जेल जाने के बाद मनोज ने मरिजुआना बेचना शुरू कर दिया।

बोकन ने कहा, फरु खनगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

आरोपी को गुरुवार को एक स्थानीय कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   12 Nov 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story