गुरुग्राम : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
- गुरुग्राम : फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
- 4 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। गुरुग्राम के सेक्टर-29 पुलिस स्टेशन की टीम ने शुक्रवार को सुशांत लोक फेज-1 क्षेत्र में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने कहा, कॉल सेंटर में अमेरिकी लोगों को टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर पैसे लेकर ठगी का काम होता था।
पुलिस ने इससे जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार कर 1 कंप्यूटर, 1 सीपीयू और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान भिवानी निवासी मनु सिंह तंवर, उत्तराखंड के मास्टरमाइंड अरुण सिंह और गुरुग्राम निवासी पुष्पेंद्र सिंह और पंकज यादव के रूप में हुई है।
सेक्टर-29 पुलिस स्टेशन के एसएचओ जगबीर सिंह ने कहा, अरुण, पुष्पेंद्र और पंकज के संपर्क में आने से पहले मनु शराब की दुकान चलाता था। बाद में वह फर्जी कॉल सेंटर शुरू किया। मनु अन्य तीन आरोपियों को मासिक वेतन और प्रोत्साहन राशि भी देता था। यह तकनीकी सहायता देने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करते थे। ये लोगों से गिफ्ट कार्ड के जरिए पैसे लेते थे।
सिंह ने कहा, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (डीओटी) के मंजूरी बिना कॉल सेंटर चलाया जाता था। मामले की जांच चल रही है, इसमें अन्य लोगों की भागीदारी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   11 Sept 2020 10:30 PM IST