गुरुग्राम : सास, साली और बीबी को निपटाने वाला बदमाश गोलियां खाकर भी बच गया
गुरुग्राम, 16 नवंबर 2019 (आईएएनएस)। सिपाही को शराब पिलाकर यूपी पुलिस की कस्टडी से फरार होने वाले हरियाणा के कुख्यात बदमाश पर घर के भीतर ही गोलियां बरसाई गईं, फिर भी वह बच गया और अस्पताल में घायलावस्था में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। बदमाश का नाम अशोक राठी है, और यह घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे गुरुग्राम जिले के अलीपुर गांव में घटी।
गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, अशोक राठी इन दिनों जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। उसके ऊपर जिन तीन बदमाशों ने गोलियां बरसाईं उनमें से एक हमलावर की पहचान हो गई है।
अशोक राठी यूपी पुलिस का मुजरिम है। कथित तौर पर 24 मार्च, 2014 को अशोक राठी यूपी पुलिस के सिपाही को होटल (गुरुग्राम) में शराब पिलाने के बाद फरार हो गया था। उसने दो सितंबर, 2016 को भाड़े के हत्यारों से पत्नी की भी हत्या करवा दी थी। जबकि सन 2011 में उस पर सास और साली की हत्या करवाने का भी आरोप है। अशोक 17 जुलाई, 2019 को जेल से जमानत पर बाहर आया था।
जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिस को आशंका है कि अशोक राठी पर हमला गैंगवार का नतीजा हो सकता है। हमलावरों की तलाश में हरियाणा और दिल्ली में छापेमारी जारी है।
Created On :   16 Nov 2019 7:30 PM IST