लव जिहाद मामला : शादी से पहले ISIS के संपर्क में था हादिया का पति

Hadiyas husband was in touch with ISIS men says NIA
लव जिहाद मामला : शादी से पहले ISIS के संपर्क में था हादिया का पति
लव जिहाद मामला : शादी से पहले ISIS के संपर्क में था हादिया का पति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लव जिहाद के मामले में केरल हाईकोर्ट ने अखिला अशोकन यानी हादिया को राहत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि वो बालिग है और उसे अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने की इजाजत है, लेकिन NIA ने हादिया के पति शफीन जहां के बारे में एक चौंकाने वाले खुलासा किया है। NIA के मुताबित शफीन जहां अपनी शादी से एक महीने पहले तक आतंकी संगठन आईएस से जुड़ा हुआ था। NIA ने अपनी जांच में दावा किया है कि शफीन और उसके नजदीकी दोस्त फेसबुक के जरिए आईएस से संपर्क में रहते थे। इस ग्रुप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का पॉलिटिकल विंग SDPI के सदस्य भी जुड़े हुए थे।

 

गौरतलब है कि NIA ने 2016 अक्टूबर में मनसीद और साफवान नाम के दो आतंकियों को उमर के केस में गिरफ्तार किया था, जो हाईकोर्ट के जज, पुलिस अधिकारी और राजनेताओं को निशाना बनाने के लिए साजिश रच रहे थे। बता दें कि NIA को जांच में पता चला है कि मनसीद और साफवान दोनों शफीन के संपर्क में थे, वो अपने कॉलेज के दिनों में SPDI के एक्टिव मैंबर्स के साथ मिटिंग करता था और ये सभी फेसबुक के जरिए एक दूसरे के साथ कॉन्टेक्ट में रहते थे। मनसीद और शफीन इस फेसबुक ग्रुप के ना सिर्फ मैंबर्स थे, बल्कि वे एडमिनिस्ट्रेटिव पैनल के हिस्सा भी थे। रिपोर्ट के मुताबिक, हादिया और शफीन को मिलाने का काम उसके दोस्त मनसीद और कुछ SDPI के मैंबर्स ने मिलकर की थी। जबकि, इन दोनों ने कोर्ट के सामने कहा कि वे दोनों मैट्रिमोनियल साइट waytonikah.com के जरिए मिले थे।

महिला अधिकारों के खिलाफ NIA- वृंदा करात

 

सीपीएम नेता वृंदा करात ने जांच एजेंसी NIA पर केरल में लोगों को निशाना बनाने और दूसरे धर्मों में विवाह करने वाले लोगों से आक्रामक रूप से पूछताछ करने का आरोप लगाया। करात ने कहा, "हादिया मामले की जांच यह दर्शाती है कि स्वायत्त महिलाओं के अधिकारों को किस तरह कुचला जा रहा है। सांप्रदायिक विचारधारा ने कितना गंभीर माहौल बना दिया है।" हादिया के मामले में सरकार से लेकर अदालतों तक रुढिवादी और पिछड़ी सोच को बल मिला है। करात ने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट इस तरीके से काम करेगा जिससे कि महिलाओं के अधिकार मजबूत होंगे।

पिता ने कहा बेटी की पढ़ाई रोकने की साजिश हो रही है

 

हादिया के पिता ने दावा किया है कि कुछ लोग उनकी बेटी की पढ़ाई रोकने की कोशिश कर रहे हैं उनका कहना है कि कोर्ट ने बेटी हादिया को तमिलनाडु के सलेम में शिवराज होम्योपथी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने भेजा है, लेकिन कॉलेज वाले उसे संवाददाता सम्मेलन करा रहे हैं। बता दें कि कॉलेज की तरफ से कॉन्फ्रेंस की परमिशन मिलने से वो खुश नहीं थे। हादिया के पिता ने कहा, "सु्प्रीम कोर्ट ने उनकी बेटी को पढ़ाई पूरी करने के लिए वहां भेजा है लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया जा रहा। कुछ लोग उसकी पढ़ाई को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। उसे संवाददाता सम्मेलन करने के लिए धमकी दी गयी। मैं चिंतित हूं।"

Created On :   4 Dec 2017 9:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story