दूल्हे ने शादी की कार्ड पर लिखवाया 'हमारी भूल कमल का फूल'

hamari bhool kamal ka phool printed in wedding card chhatisgarh
दूल्हे ने शादी की कार्ड पर लिखवाया 'हमारी भूल कमल का फूल'
दूल्हे ने शादी की कार्ड पर लिखवाया 'हमारी भूल कमल का फूल'

डिजिटल डेस्क, रायपुर। हमारे देश में बहुत कुछ अनोखे तरीके से होता है, चाहे वह शादियां हों या विरोध। लेकिन हाल ही में छत्तीसगढ़ में शादी के कार्ड के जरिए विरोध करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले के जैजैपुर में एक दूल्हे ने बीजेपी सरकार की नीति और सिस्टम से परेशान होकर कुछ ऐसा लिखवा दिया जिसके कारण बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां आमने सामने आ गई हैं। दूल्हे नें अपनी शादी के कार्ड पर लिखवाया था, "हमारी भूल कमल का फूल"

बता दें कि यह शादी 26 फरवरी को थी जो कि सही ढंग से संपन्न हो गई। लेकिन जब यह कार्ड गांव से शहर की तरफ पहुंचा तो लोगों कि चर्चा का मुदा बन गया। उसके बाद बीजेपी के नेताओं के हाथ में यह कार्ड पहुंचने पर अलग बवाल मच गया। बता दें कि जैजैपुर गांव में रहने वाले परसराम मनहर के पुत्र राम कुमार की शादी धनेश्वरी के साथ 26 फरवरी को होनी तय हुई थी। लेकिन नेताओं के बीच यह कार्ड पहुंचने से इलाके भर में बवाल मच गया। यह इस तरह का पहला वाकया था जब एक शादी के कार्ड को लेकर दो राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने आ गईं।

शादी में दूल्हा बने राम कुमार मनहर से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह बताया कि उन्हें बीजेपी सरकार की नीति ने बेरोजगार बना दिया। वे बताते हैं कि दो साल पहले वे स्थानीय पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर थे। जिसके बाद आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए पंचायत विभाग ने लगभग 10 हजार ऑपरेटरों को नौकरी से निकाल कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद उन्हें राज्य के पंचायत मंत्री ने पुनः रोजगार दिलाने का वाद करने के साथ दूसरी नौकरियों में प्राथमिकता देने का वायदा भी किया था। लेकिन दो साल का लम्बा समय बीत जाने के बाद भी उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया गया।

इस मामले से क्षेत्र कि सियासत काफी गरमाई हुई है। राज्य के पंचायत मंत्री ने इसे कांग्रेसियों की मनगढ़ंत करतूत बताते हुए इसे व्यर्थ का मुद्दा करार दिया है। तो वहीं कांग्रेसी नेता मुरली अग्रवाल ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए इस जनता की मंशा बताया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी ने जनता से वोट पाने के नाम पर सिर्फ उनसे झूठ वादे किए हैं। लेकिन अब जनता को सच्चाई का एहसास होने लगा है जिसकी वजह से इस तरह का विरोध देखने को मिल रहा है।

Created On :   26 Feb 2018 11:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story