पॉपुलर फ्रंट के कार्यक्रम में शामिल होने पर VHP के निशाने पर हामिद अंसारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विहिप ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के कार्यक्रम में भाग लेने पर आपत्ति जताई है। विश्व हिन्दू परिषद् ने पॉपुलर फ्रंट को प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन सिमी का ही विस्तृत रूप बताया है। विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेन्द्र कुमार जैन ने हामिद अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, "हामिद अंसारी अब खुलकर अपने असली रंग में सामने आ गए हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि, अंसारी अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए अपने भाषणों से मुस्लिम समाज में असंतोष पैदा करते थे।
सुरेन्द्र जैन ने कहा है कि, "पॉपुलर फ्रंट के बारे में जानते हुए भी हामिद अंसारी का इस कार्यक्रम में शामिल होना उनकी असलियत की पोल खोलता है।" उन्होंने कहा कि, पीएफआई जेहादी और आतंकी काम करता है। केरल में हुई हत्याओं में भी इस संगठन के कार्यकर्ताओं का नाम आ चुका है। विहिप और उससे जुड़े हिंदूवादी संगठनों ने हामिद अंसारी से पीएफआई के कार्यक्रम में जाने के लिए माफ़ी मांगने की मांग की है। जैन ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि हामिद अंसारी के जेहादी संगठनों के साथ संबंधों की जांच की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि, पीएफआई पर कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने के और धर्मंतरण करने के आरोप लगाए जा चुके हैं। इन्ही कारणों कि वजह से इस संगठन पर देश की राष्ट्रिय सुरक्षा एजेंसी कि नजर लगातार बनी रहती है। बता दें अंसारी ने शनिवार को केरल के कोझीकोड में महिलाओं पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ आब्जेक्टिव स्टडीज ने नेशनल वूमेन फ्रंट (एनडब्ल्यूएफ) के साथ में मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। एनडब्ल्यूएफ पीएफआई की महिला शाखा है।
Created On :   24 Sept 2017 11:24 PM IST