कुछ लोग टाइम मशीन से भूतकाल में जाकर दोबारा इतिहास लिखना चाहते हैं : हामिद अंसारी

Hamid Ansaris time machine comment over rewriting history
कुछ लोग टाइम मशीन से भूतकाल में जाकर दोबारा इतिहास लिखना चाहते हैं : हामिद अंसारी
कुछ लोग टाइम मशीन से भूतकाल में जाकर दोबारा इतिहास लिखना चाहते हैं : हामिद अंसारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार पर पिछले 2 सालों से इतिहास से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। विपक्षी दल और कई इतिहासकार इस मुद्दे को लेकर अपना विरोध जता चुके हैं। अब इस विवाद में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि आज कुछ लोग ऐसी टाइम मशीन बना रहे हैं जिनसे भूतकाल में जाकर इतिहास को दोबारा लिखा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों का यह आविष्कार सफल नहीं हो पाएगा।

हामिद अंसारी ने कहा, "एच. जी. वेल्स ने जो "द टाइम मशीन" नोवेल लिखी थी, उसके पीछे आइडिया यह था कि टेक्नोलॉजी की मदद से आप भूतकाल में जाकर यह देख सकते हैं कि इतिहास में कब, कैसे और क्या हुआ था, लेकिन आज कुछ आविष्कारक ऐसी टाइम मशीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भूतकाल में जाकर इतिहास को दोबारा लिखा जा सके। हालांकि उनकी यह कोशिश कतई सफल नहीं होगी।"

 


पूर्व उपराष्ट्रपति ने यह बातें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर आधारित एक किताब की लॉन्चिग पर कही। किताब को वरिष्ठ कांग्रेस नेता ए. गोपन्ना ने एडिट किया है। किताब को रविवार दोपहर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लॉन्च किया। हामिद अंसारी ने इस मौके पर यह भी कहा कि इतिहास को पढ़ा जाना चाहिए। उससे सबक सीखने चाहिए, लेकिन उसे बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

गौरतलब है कि हामिद अंसारी पहले भी कई मुद्दों को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। गौहत्या के नाम पर हुई हत्याओं और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर वे एनडीए सरकार की आलोचना करते रहे हैं। हाल ही में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर पर मचे बवाल पर भी उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था।

Created On :   27 May 2018 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story