नागपुर, पुणे समेत 4 और एयरपोर्ट पर हैंड बैगेज टैगिंग खत्म

Hand Baggage tagging ends in four cities of the country
नागपुर, पुणे समेत 4 और एयरपोर्ट पर हैंड बैगेज टैगिंग खत्म
नागपुर, पुणे समेत 4 और एयरपोर्ट पर हैंड बैगेज टैगिंग खत्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर समेत देश के चार शहरों में हैंड बैगेज टैगिंग की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। नागपुर के अलावा पुणे, गोवा, त्रिचि एयरपोर्ट पर शुक्रवार से यह व्यवस्था खत्म कर दी गई है। इससे इन एयरपोर्ट्स पर यात्रियों का काफी समय बचेगा। इसके साथ ही देश में अब 23 एयरपोर्ट्स पर हैंड बैगेज टैगिंग की व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने यह जानकारी दी। CISF ने बताया कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर CISF की सुरक्षा वाले 27 और एयरपोर्ट्स की पहचान की गई है, जहां पांचवें चरण के तहत हैंड बैगेज टैगिंग की व्यवस्था समाप्त की जानी है।

सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो के निर्देश पर हैंड बैगेज टैगिंग की वर्षों पुरानी व्यवस्था समाप्त करने की शुरुआत इस साल 1 अप्रैल से सात शहरों- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता और कोचीन से हुई थी। दूसरे चरण में 1 जून से जयपुर, गुवाहाटी, पटना, लखनऊ, त्रिवेंद्रम्, चेन्नई और तीसरे चरण में वडोदरा, कोयम्बटूर, कालीकट, इंदौर, भुवनेश्वर और बागडोगरा हवाई अड्डों पर हैंड बैगेज टैगिंग की व्यवस्था समाप्त की गई थी।

एक घंटे की बचत

CISF के डिप्टी कमांडेंट आलोक जोशी के मुताबिक नागपुर हवाईअड्डे पर शुक्रवार से ही हैंड बैगेज टैगिंग बंद कर दी गई है। अब तक यात्रियों को बोर्डिंग और इंट्रेंस पर हैंड बैगेज टैगिंग करानी पड़ती थी। प्रत्येक यात्री को इसमें कम से कम 30 सेकंड का वक्त लगता। इससे एक उड़ान के लिए 1 घंटा टैगिंग में ही व्यर्थ चला जाता था।

Created On :   10 Nov 2017 11:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story