क्या अब पार्टी से भी निकाले जाएंगे मणिशकंर अय्यर ?

Hanumantha rao Write a letter to Rahul Gandhi to remove Aiyar from the party
क्या अब पार्टी से भी निकाले जाएंगे मणिशकंर अय्यर ?
क्या अब पार्टी से भी निकाले जाएंगे मणिशकंर अय्यर ?

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कांग्रेस पार्टी से निलंबित चल रहे वरिष्‍ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर उनकी ही पार्टी ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस पार्टी सचिव और पूर्व सांसद हनुमंत राव ने इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को खत लिखने की बात कही है। राव ने कहा कि वो राहुल गांधी से अय्यर को पार्टी से निकालने की मांग करेंगे। बता दें कि अय्यर ने पाकिस्तान की तारीफ की थी।

दरअसल कराची में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अय्यर ने पाकिस्तान की तारीफ की थी। इसके बाद से वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। उनके इस बयान को लेकर पूर्व सांसद हनुमंत राव राहुल गांधी को उन्हें पार्टी से निकालने के लिए खत लिखा है। राव का कहना है कि अय्यर के इस प्रकार के बयान से कांग्रेस को कर्नाटक चुनावों में भी नुकसान हो सकता है।इसलिए मणिशंकर अय्यर को तुरंत प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए।


क्या था अय्यर का बयान ?

बता दें कराची के साहित्य समारोह में पहुंचे अय्यर ने कहा कि मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं क्योंकि मैं भारत से प्यार करता हूं। उन्होंने भारत को कहा कि भारत को भी अपने पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से प्यार करना चाहिए जैसा वो खुद से करते हैं। भारत और पाकिस्‍तान के बीच के मुद्दों को सुलझाने के लिए सिर्फ एक ही रास्‍ता है- निरंतर और बिना रूकावट बातचीत। मुझे बहुत गर्व है क‍ि पाकिस्‍तान ने इस नीति को स्‍वीकार कर लिया है, लेकिन दुखी भी हूं कि इसे (वार्ता) भारतीय नीति के तौर पर नहीं अपनाया गया है। बातचीत को भारतीय नीति के तौर पर अपनाने की जरूरत है


पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद हुए निलंबित

कांग्रेस के सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर ने गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी के लिए "नीच" शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था कि "मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत "नीच" किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या जरूरत है?" इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर उन्होंने माफी मांगी थी। आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

 

Created On :   13 Feb 2018 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story