JP आंदोलन में शामिल रहे हैं हरदीप, विदेश में राजनयिक के तौर पर कर चुके हैं काम

Hardeep Puri has been given charge of the State Housing and Urban Development Ministry
JP आंदोलन में शामिल रहे हैं हरदीप, विदेश में राजनयिक के तौर पर कर चुके हैं काम
JP आंदोलन में शामिल रहे हैं हरदीप, विदेश में राजनयिक के तौर पर कर चुके हैं काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में रविवार को एक नाम और जुड़ गया है हरदीप पुरी का। हरदीप पुरी को राज्य आवास और शहरी विकास मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) का प्रभार सौंपा गया है। पुरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से शुरूआती पढाई की है। अपने समय में वह छात्र नेता भी रहे और जेपी आंदोलन का हिस्सा भी रहे हैं। हरदीप सिंह पुरी 1974 के बैच के पूर्व भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी रह चुके हैं। पुरी को विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों का जानकार माना जाता है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं देश की रक्षा मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण, जानिए 15 रोचक FACTS

आपको बता दें कि आईएफएस में आने से पहले उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज में अध्यापन का कार्य भी किया है। हरदीप पुरी पूर्व में विकासशील देशों के रिसर्च एंड इंफोर्मेशन सिस्टम (आरआईएस) थिंक टैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वह न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय शांति संस्थान (आईपीआई) के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मोदी के 9 मंत्रियों के बारे में वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

हरदीप पुरी का विदेशों में बहुपक्षीय क्षेत्रों में भारतीय कूटनीति के लिए राजनयिक स्तर पर और संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) में भारत के स्थायी प्रतिनिधित्व के तौर पर पिछले 4 दशकों में अहम योगदान रहा है। इसके अलावा पुरी ने ब्राजील और ब्रिटेन में भी राजनयिक सेवाएं दी हैं। वह जिनेवा में भी भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे हैं। इसके अलावा पुरी ने संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा परिषद में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हेड के तौर पर भी काम किया है। इसके अलावा वह सुरक्षा परिषद में काउंटर-टेररेजम कमिटी के अध्यक्ष भी रहे हैं।

Created On :   3 Sept 2017 3:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story