Exit Poll में भाजपा की जीत, हार्दिक ने बताया 'पुरानी चाल'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनते देख हार्दिक पटेल ने इसे प्री प्लान करार दिया है। हार्दिक ने कहा है कि सभी चैनल जानबूझकर भाजपा को बढ़त दिखा रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ईवीएम की गड़बड़ी को छिपाया जा सके। बता दें कि सभी चैनल अपने-अपने सर्वे में हिमाचल और गुजरात में बीजेपी को बढ़त मिलता दिखा रहे हैं। चैनलों के एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।
एग्जिट पोल आने के कुछ देर बाद ही हार्दिक ने ट्वीट कर कहा है कि जानबूझकर एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाई जा रही है, ताकि ईवीएम में गड़बड़ी के बावजूद इसपर किसी का ध्यान न जाए। ये पुरानी चाल है। हार्दिक ने कहा कि भाजपा के जीतने के कोई आसार नहीं है। सत्यमेव जयते
गौरतलब है कि दोनों राज्यों का रिजल्ट 18 दिसंबर को आएगा। आज गुजरात में दूसरे दौर का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल आ गए। जिसके बाद पार्टियों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। गुजरात में पिछले 22 सालों से सत्ता पर भाजपा का कब्जा है। कांग्रेस ने इस बार भाजपा सरकार को हराने का दावा किया था। गुजरात की राजनीति में अच्छा-खासा दखल रखने वाले हार्दिक पटेल ने आखिरी वक्त में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया था।
न्यूज-24- टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल
न्यूज-24- टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 124 से 146, कांग्रेस को 36 से 58 वहीं अन्य को 0 से 3 सीटें मिलती दिख रहीं हैं।
रिपब्लिक- सी वोटर
रिपब्लिक- सी वोटर एग्जिट पोल में बीजेपी को 115 सीटें और कांग्रेस को 65, अन्य को 2 सीटें मिलती दिख रहीं हैं। एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है।
Created On :   14 Dec 2017 8:39 PM IST