हार्दिक ने किया अखिलेश का ट्वीट कॉपी, लोगों ने कहा-इ तो ट्वीट चोर निकला

hardik patel copy tweet of akhilesh yadav on demonatization
हार्दिक ने किया अखिलेश का ट्वीट कॉपी, लोगों ने कहा-इ तो ट्वीट चोर निकला
हार्दिक ने किया अखिलेश का ट्वीट कॉपी, लोगों ने कहा-इ तो ट्वीट चोर निकला

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे हुए। सरकार और विपक्ष द्वारा इस पर कई प्रतिक्रिया आई। सरकार ने जहां इसका जश्न मनाया वहीं विपक्ष ने इसे काला दिवस करार दिया। लेकिन नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर भी इसे लेकर विवाद थमा नहीं है। इस मौके पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया जिसे हार्दिक पटेल ने कॉपी कर दोबारा अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर दिया। हार्दिक के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है। ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है।

अखिलेश ने ये ट्वीट 7 नवंबर को रात 8 बजे किया था। हार्दिक पटेल ने 8 नवंबर को सुबह 10:30 बजे ठीक इसी तरह का ट्वीट किया, बिना किसी अंतर के। हार्दिक पटेल ने 8 नवंबर को सुबह 10:30 बजे ठीक इसी तरह का ट्वीट किया, बिना किसी बदलाव के।

सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं द्वारा एक जैसा ट्वीट करने को लेकर बहस चल रही है। अखिलेश ने पहले ट्वीट किया, इसलिए साफ है कि हार्दिक ने अखिलेश का ट्वीट कॉपी किया है। कुछ यूज़र्स इसे लेकर हार्दिक को ट्रोल करने लगे।

Created On :   9 Nov 2017 5:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story