हार्दिक की लालटेन वाली फोटो को तेजस्वी ने समझ लिया राजद का प्रचार, किया ये ट्वीट

hardik patel lantern photo tejashwi yadav retweeted his tweet
हार्दिक की लालटेन वाली फोटो को तेजस्वी ने समझ लिया राजद का प्रचार, किया ये ट्वीट
हार्दिक की लालटेन वाली फोटो को तेजस्वी ने समझ लिया राजद का प्रचार, किया ये ट्वीट

डिजिटल डेस्क, पटना। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात में बिजली की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए हाथ में लालटेन लेकर ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आज मैं अपने गांव आया हूं, लेकिन, गांव में बिजली चली गई तो मैंने लालटेन जलाई और अंधेरा दूर किया। बहुत काम आती है लालटेन, आज पता चला!

हार्दिक के लालटेन वाली फोटो को तेजस्वी यादव ने परोक्ष रूप से अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह से जोड़ते हुए हार्दिक को नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहने की सलाह दे दी। तेजस्वी ने हार्दिक की फोटो को रिट्वीट करते हुए लिखा, "हार्दिक भाई, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की लालटेन जलाते रहना है। अन्याय के अंधेरों के खिलाफ न्याय का प्रकाश फैलाना है। डटकर लड़ना और लड़कर जीतना है। नौजवान हैं, संघर्ष के सिवाय करना क्या है?

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। उनके निशाने पर भाजपा है।
 

Created On :   25 Dec 2017 10:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story