प्रवीण तोगड़िया से मिलने पहुंचे हार्दिक, बीजेपी पर लगाए ये आरोप

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद. सोमवार को अचानक गायब हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार सुबह होश में आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वो खुद ही राजस्थान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हो गए थे। तोगड़िया ने कहा कि उनके एनकाउंटर की साजिश हो रही है। इन सबके बीच तोगड़िया को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. जैसे ही तोगड़िया की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हुई पाटीदार नेता हार्दिक पटेल उनसे मिलने पहुंच गए. हार्दिक की मुलाकात खत्म होने के बाद तुरंत कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया भी तोगड़िया का हाल जानने पहुंच गए। दोनों नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा.
अर्जुन मोढवाडिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, "तोगडि़या बीजेपी से करीबी से जुड़े रहे हैं। वह बीजेपी की हरकतों को जानते हैं। राजस्थान पुलिस पहले भी कई फर्जी एनकाउंटर कर चुकी है। इसी तरह से पहले भी कई लोगों की फर्जी एनकाउंटर में हत्या हो चुकी है। इसकी जांच होनी चाहिए। बीजेपी में अपने विरोधियों को हटाने के लिए अंदरुनी दंगल चल रहा है। अगर जांच होगी तो इस पर रोक लगेगी।"
इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भारत सोलंकी ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "गुजरात में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है। प्रवीण तोगड़िया के आरोपों की जांच होनी चाहिए।"
बता दें कि सोमवार को हार्दिक पटेल ने तोगड़िया के लापता होने के बाद एक के बाद एक कई ट्वीट करके उनका समर्थन किया था। हार्दिक ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "Z+ सिक्यॉरिटी होने के बावजूद भी प्रवीण तोगड़िया जी गायब हो जाते हैं। सोचने की बात है कि आम आदमी का क्या हो सकता है। प्रवीण तोगड़िया जी ने पहले भी कहा था कि उनकी जान को खतरा है।"
अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए हार्दिक ने लिखा, "मनमोहन सिंह जी के सरकार में प्रवीण तोगड़िया जी अगर लापता हो जाते, तो बीजेपी पूरे देश में हिंसा कर देती। भक्तों को जो बोलना है वे बोल सकते है, क्योंकि इस मुद्दे पर अगर नहीं बोले तो साहब तनख्वाह नहीं देंगे।"
गौरतलब है कि तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि वह हिंदू एकता के लिए प्रयास कर रहे हैं, इसलिए उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, देशभर में सामाजिक गतिविधियों के कारण उनपर कई केस लगाए गए हैं।
Created On :   16 Jan 2018 5:51 PM IST