हार्दिक ने पूछा- मैं भड़काऊ भाषण देता हूं तो साक्षी, गिरिराज, क्या अमृत बरसाते हैं?

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर एक बार फिर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है। अपने ट्वीट में हार्दिक ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी सरकार को देश का असली दुश्मन बताया है। उन्होंने लगातार ट्वीट करते हुए कहा कि उन पर ये आरोप लगते हैं कि वह भड़काऊ भाषण देते हैं। पाटीदार नेता ने पूछा अगर मैं भड़काऊ भाषण देता हूं तो साध्वी प्राची, साक्षीजी महाराज, गिरिराज सिंह और संगीत सोम जैसे लोग क्या अमृत बरसाते हैं।
हार्दिक के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ ही सवालों की बौछार कर दी। लोगों ने कहा उनके भाषण से हिंसा नहीं फैलती जबकि हार्दिक जैसे नेताओं के भाषण हिंसा फैलाते हैं, लोगों को मारते हैं। बता दें कि हार्दिक ने एक ट्वीट करते हुए हिंदू नेताओं के भाषणों पर सवाल उठाया है।
पटेलों के लिए आरक्षण की मांग करने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार (5 जनवरी) को ट्वीट किया था, ‘अगर हार्दिक पटेल भड़काऊ भाषण देते हैं तो साध्वीजी, साक्षीजी, गिरिराज जी, संगीत सोम जी जैसे लोग क्या अमृत बरसाते हैं?
इस पर राहुल पटेल ने ट्वीट किया, ‘संसद में हथियार के साथ घुसेंगे, हम 72 होंगे तो भी लाखों के जनाजे निकाल देंगे, हर तरफ हरा ही हरा कर देंगे और देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और हिंदू त्योहारों पर बैन लगाएंगे। वे लोग इन सबका जवाब देते हैं, पर खैर तुम्हें ये भड़काऊ भाषण ही लगेंगे।
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल शुरुआत से ही भाजपा के खिलाफ हमलावर रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने पटेलों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल रहे युवाओं को जेल में बंद करने की आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘सूरत में पटेल आंदोलनकारियों को गलत मुकदमे में सेंट्रल जेल में बंद किया गया है। मैं उन निडर युवाओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाने गया था। यह जानकर बहुत दुख हुआ कि युवा खुद के भविष्य के लिए लड़ता है और उसी को जेल में बंद कर दिया जाता है।’
एक अन्य ट्वीट में हार्दिक ने केंद्र सरकार पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है कि देश का असली दुश्मन, दूसरों को गद्दार बोलकर अपना "दाग" छुपा लेता हैं। देश का असली आतंकी, दूसरों को आतंकी बोलकर, अपना आतंक छुपा लेता है।
एक और ट्वीट करते हुए पाटीदार नेता ने खुद के पीछे हिंदू संगठनों के पड़े होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों को गद्दार समझा जाता है।
हार्दिक के ट्वीट के जवाब में अतुल मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘तुम उग्रवादी हो ये कैसे भूल जाते हो। तुम्हारी तुलना साध्वीजी, साक्षीजी, गिरिराज जी, संगीत सोम जी जैसे लोगों से हरगिज नहीं हो सकती है।’
अगर हार्दिक पटेल भड़काऊ भाषण देते हैं तो,
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 5, 2018
साध्वीजी,साक्षीजी,गिरिराजजी,संगीत सोम जी जैसे लोग क्या अमृत बरसाते हैं ?
देश का असली दुश्मन
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 6, 2018
दूसरों को गद्दार बोलकर
अपना "दाग" छुपा लेता हैं।
अक्षरधाम मंदिर जैसे कई आतंकी हमले का आरोप मुसलामानों पर थोपकर उनको जेल भेज दिया.वो सभी मुस्लिम निर्दोष बरी हुए. फिर वो हमले किए किसने?
यानी,
देश का असली आतंकी
दूसरों को आतंकी बोलकर
अपना आतंक छुपा लेता है.!!
मुसलमान होना तो इस देश मे जुर्म समझा जाता हैं,मगर मैं तो हिंदू हूँ फिर भगवा टोला हाथ धोकर मेरें पीछे क्यू पड़ा हुवा है क्या सिर्फ इस लिए की हमने साहेब को चुनौती दी है ??
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 6, 2018
Created On :   6 Jan 2018 7:31 PM IST