हार्दिक ने किया कुमार विश्वास का समर्थन, बोले संसद फर्जी राष्ट्रवादियों को करा सकते हैं चुप

Hardik Patel Tweets in Support of Kumar Vishwas to send him rajya sabha
हार्दिक ने किया कुमार विश्वास का समर्थन, बोले संसद फर्जी राष्ट्रवादियों को करा सकते हैं चुप
हार्दिक ने किया कुमार विश्वास का समर्थन, बोले संसद फर्जी राष्ट्रवादियों को करा सकते हैं चुप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में राज्यसभा सीटों के उम्मीदवारों में कुमार विश्वास का नाम न होने पर ही सोशल मीडिया पर उनके समर्थक अपनी राय रखने लगे हैं। कुमार विश्वास को राज्यसभा ना भेजे जाने पर पार्टी की विरोध भी देखने को मिलने लगा है। इस मामले पर गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी कुमार विश्वास का समर्थन किया है। हार्दिक ने कुमार विश्वास के लिए ट्वीट करते हुए लिखा उन्हें राज्यसभा भेजे जाने की मांग की है। हार्दिक पटेल ने लिखा कि संसद में फर्जी राष्ट्रवादियों को चुप कराने के लिए कुमार विश्वास जैसे नेता की ही जरूरत है।

बता दें कि इन सीटों पर उम्मीदवार को लेकर पार्टी में काफी तनातनी चल रही थी। राज्यसभा में संजय सिंह को लेकर पहले ही आम सहमति बन गई थी लेकिन दो नामों पर कोई आम राह नहीं बन पा रही थी। आप नेता आसुतोष और कुमार विश्वास भी राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी पेश कर रहे थे लेकिन पार्टी उन्हें राजस्थान से लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है। पार्टी ने आप नेता संजय सिंह, सीए एनडीगुप्ता और सोशल ऐक्टिविस्ट और पूर्व कांग्रेसी नेता सुशील गुप्ता को उम्मीदवार चुनने का फैसला किया।

वहीं हार्दिक पटेल ने कुमार विश्वास का समर्थन कर इस मुद्दे को और हवा दे दी है। उन्होंने लिखा कि आम आदमी  पार्टी में उनके क़द से किसे असुरक्षा है कि पार्टी और मौक़ा दोनों को ख़त्म करने पर तुले हैं?

 

बता दें कि दिल्ली में राज्यसभा चुनाव 16 जनवरी को होने है। दिल्ला में 3 राज्यसभा सीटें हैं। आम आदमी पार्टी ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में राज्यसभा की सभी सीटों पर आप का जीतना तय है। इससे पहले पार्टी ने आप के लोगों की जगह एक्सपर्ट्स को राज्यसभा में भेजना का फैसला किया था। इसको लेकर रघुराम राजन, पूर्व चीफ जस्टिस टी.एस.ठाकुर सहित कई नामों से बात भी की गई थी लेकिन सभी ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और आम आदमी पार्टी से जुड़ने को लेकर भी मना कर दिया। इसके बाद ही पार्टी ने एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता का नाम तय किया। वहीं संजय सिंह को लेकर स्थिती पहले ही स्पष्ट हो गई थी।

Created On :   2 Jan 2018 6:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story