हरियाणा: गायिका ममता की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव

डिजिटल डेस्क, रोहतक। हरियाणा में एक मशहूर गायिका की हत्या का मामला सामने आया है। गायिका ममता का शव एक खेत से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला रोहतक जिले के गांव बनियानी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता की गला रेत कर हत्या की गई है। ममता पिछले करीब 4 दिनों से लापता थी।
गुरुवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि गांव के एक खेत में महिला का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची। शव की शिनाख्त हरियाणा की लोकप्रिय गायिका ममता शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ममता शर्मा कलानौर की रहने वाली थी। वह बीती 14 जनवरी को कलानौर से किसी कार्यक्रम के लिए गई थी। इसके बाद 16 जनवरी को ममता के बेटे ने कलानौर थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के पानीपत जिले के चमराड़ा गांव के रास्ते पर बदमाशों ने हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में हर्षिता की साथी निशा ने बताया था कि गायिका को काफी समय से फोन पर धमकियां मिल रही थीं।
वहीं एक अन्य मामले में कुछ दिन पहले हरियाणवी डांसर आरती भौरिया को जान से मारने की धमकी दी गई थी। आरती ने हिसार की एक कलाकार पर रेप की धमकी का आरोप लगाया था।
Created On :   18 Jan 2018 11:01 PM IST