दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

Head constable of Delhi Police dies in road accident
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत
हाईलाइट
  • दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्वी दिल्ली में रविवार को एक तेज रफ्तार वैन ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गए और और बुरी तरह घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार शाम को हर्ष विहार के सबोली एक्सटेंशन फ्लाइओवर- 1 के पास हुई। एक तेज रफ्तार डिलीवरी वैन ने हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार (40) की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उन्होंने नियंत्रण खो दिया और वह सड़क पर गिर गए। बाइक से गिरने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

दुर्गेश कुमार प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

नार्थइस्ट, डीसीपी वेदप्रकाश सूर्या ने कहा, वाहन के चालक नरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत हर्ष विहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

आरएचए/एसजीके

Created On :   1 Nov 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story