दिल्ली के 9 संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात
By - Bhaskar Hindi |24 Feb 2020 5:01 PM IST
दिल्ली के 9 संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात
हाईलाइट
- दिल्ली के 9 संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात
नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन और विरोध में हो रहे प्रदर्शनों ने एक बार फिर से हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है। इसके कारण दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। उन संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है जहां भीड़ के हिंसक होने की आशंका है।
मौजपुर, जाफराबाद, सीलमपुर, गौतमपुरी, भजनपुरा, चांद बाग, मुस्तफाबाद, वजीराबाद और शिव विहार जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। सोमवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिस कांस्टेबल और एक सिविलियन की मौत होने की अब तक खबर है।
-- आईएएनएस
Created On :   24 Feb 2020 10:31 PM IST
Tags
Next Story