मुंबई में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, CM ने कहा, घर से न निकलें लोग

Heavy rain warning in Mumbai for next 2-3 days
मुंबई में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, CM ने कहा, घर से न निकलें लोग
मुंबई में अगले 2-3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, CM ने कहा, घर से न निकलें लोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुंबई थम गई है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। CM ने लोगों से घर पर रहने की सलाह दी है। 

CM ने लोगों से रिस्क न लेने की अपील की
महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फणनवीस ने मुंबई के मौजूदा हालातों का जायजा लेने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन के कंट्रोल रूम का दौरा किया। CM ने लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, हो सके तो लोग अपने घर में रहने की कोशिश करें अगर बहुत जरुरी काम हो तो ही बाहर निकलें, और निकलने से पहले रूट चेक करें और पुलिस की मदद लें। उन्होंने कहा कि, मैंने बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस से बात की है और पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग पूरी तरह से काम में लगा हुआ है।
 

गौरतलब है कि मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल केजे रमेश ने बताया संताक्रूज मौसम विभाग द्वारा सुबह 8.30-11.30 बजे तक 80-90 mm बारिश, जबकि कोलावा स्टेशन पर 150-200 mm  बारिश रिकार्ड की गई।
 
रमेश ने बताया कि, यह स्थिती 26 जुलाई 2005 में हुई बारिश से अलग है। आपको बता दें कि  26-27 जुलाई 2005 को हुई बारिश में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। उस समय एक दिन में 940 mm बारिश रिकार्ड की गई थी। रमेश ने बताया कि, हम मौसम की सभी जानकारियां बीएमसी और राज्य सरकार को दे रहे हैं। 

Created On :   29 Aug 2017 1:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story