दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, चंडीगढ़ में तेज आंधी, बिजली और बारिश
By - Bhaskar Hindi |10 May 2020 7:00 AM IST
दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, चंडीगढ़ में तेज आंधी, बिजली और बारिश
चंडीगढ़/नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। तेज आंधी और हवाओं के कारण रविवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और पंजाब के कई इलाकों में पारा लुढ़क कर कई पायदान नीचे गिर गया।
चंडीगढ़ में सुबह लगभग 8 बजे शहर के चारों ओर घने बादल छा गए। शहर में बिजली की चमक और गर्जन के साथ आंधी आई।
मोगा, लुधियाना, अमृतसर, रोपड़, तरनतारन, नवांशहर, संगरूर और होशियारपुर सहित पंजाब के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की खबर है।
स्थानीय मौसम कार्यालय ने मंगलवार तक क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है।
इसी तरह दिल्ली में भी सुबह 11 बजे के करीब तेज आंधी आई। आसमान में बादलों का डेरा रहा और कई स्थानों पर बारिश भी हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया।
Created On :   10 May 2020 12:30 PM IST
Tags
Next Story