दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, 1 गिरफ्तार
By - Bhaskar Hindi |19 July 2020 1:00 PM IST
दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, 1 गिरफ्तार
हाईलाइट
- दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा
- 1 गिरफ्तार
नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण-पूर्व दिल्ली के ओखला में तेज रफ्तार एसयूवी कार ने 34 वर्षीय बाइक सावर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह घटना शनिवार शाम 7.30 बजे हुई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बाइक सवार प्रदीप को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि प्रदीप मोटर मैकेनिक था और बदरपुर का रहने वाला था। वह कालकाजी की ओर जा रहा था, जहां ईएसआई अस्पताल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया।
पुलिस ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कुछ मीटर तक घिसटती चली गई।
डीसीपी आरपी मीणा ने कहा कि ओखला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 279/304 के तहत तुगलकाबाद के आरोपी ड्राइवर यशपाल बिधुरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Created On :   19 July 2020 6:30 PM IST
Tags
Next Story