बर्थडे पर ट्रम्प का राजतिलक करेगी हिंदू सेना

Hindu sena will celebrate Trumps Birthday
बर्थडे पर ट्रम्प का राजतिलक करेगी हिंदू सेना
बर्थडे पर ट्रम्प का राजतिलक करेगी हिंदू सेना

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. हिंदू सेना कल बुधवार काे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का जन्मदिन उनकी तस्वीर का राजतिलक करके मनाएगी. ट्रम्प 14 जून को 70 साल के हो जाएंगे. 

हिन्दू सेना के मुताबिक, ट्रम्प मानवता के सबसे बड़े रक्षक है. ट्रम्प के जन्मदिवस के अवसर पर हिन्दू देना नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक फोटो एग्जिबिशन का आयोजन भी करेगी. इसमें ट्रम्प की जीवन यात्रा को दिखाया जाएगा.

हिन्दू सेना के प्रेसिडेंट विष्णु गुप्ता ने बताया कि ट्रम्प के जन्मदिन को खास बनाने के लिए वह जंतर-मंतर पर एक फोटो एग्जिबिशन का आयोजन करेंगे. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो, इसलिए सोशल मीडिया पर व्हाट्सअप के जरिए लोगों को इनवाईट किया जा रहा है. आपको बता दें कि हिन्दू सेना ने ट्रम्प के जन्मदिन के लिए जो पोस्टर बनाया है, उसमें ट्रम्प के बचपन की तस्वीर के साथ ही उनकी एक हालिया तस्वीर को लगाया है, जिसके बैकग्राउंड पर बैलून दिखाया गया है. इस खास मौके पर हिन्दू सेना ट्रम्प की तस्वीर का राज तिलक करने के साथ ही केक भी काटेगी.

Created On :   13 Jun 2017 4:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story