डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में सेना के मेजर लीतुल गोगोई और कश्मीरी लड़की को लेकर एक होटल में विवाद हुआ था। इसके बाद आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने एक 10 मिनट का ऑडियो जारी किया है। इस ऑडियो में घाटी की लड़किओं को सेना के जवानों से दूर रहने को कहा गया है। ऑडियो में हिजबुल ने कहा है कि सेना के जवान आतंकियों को पकड़ने में महिलाओं को बतौर हनी ट्रैप इस्तेमाल कर रहे है।
कश्मीरी लड़कियों को ब्लेकमेल कर रही है आर्मी
हिजबुल के कमांडर रियाज नाइकू ने ऑडियो में कहा, आर्मी नीचता की हद पर उतर आई है। हमें जानकारी मिली है कि सेना लड़कियों को हिजबुल के खिलाफ जासूस के रूप में इस्तेमाल कर रही है। आर्मी कश्मीरी लड़कियों को ब्लैकमेल कर रही है और हमारे खिलाफ भड़का रही है। रियाज ने यह भी कहा कि आर्मी कश्मीरी युवाओं को गलत रास्ते पर धकेल रही है। ऑडियो में नायकू ने भारतीय सेना पर आरोप लगाया कि वह टूर को स्पॉन्सर करके इसका इस्तेमाल हमारी जासूसी करने के एक हथियार के तौर पर कर रही है।
बेटियों को ऐसे टूर पर न भेजें
नाइकू ने लड़कियों के मां-बाप को चेतावनी दी है कि वह अपनी बेटियों को इस तरह के टूर में ना भेजें वरना उन्हें इसके गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। नाइकू ने कहा मैं यह समझ नहीं पाता कि मां-बाप अपनी बेटियों को मेजर गोगोई जैसे सैन्य अधिकारियों के साथ बाहर जाने की अनुमति कैसे दे देते हैं? सेना और शिक्षा दोनों अलग बातें हैं, दोनों का एक-दूसरे से दूर तक संबंध नहीं है।
कश्मीरी लड़की के साथ होटल में मिले थे मेजर
बता दें कि हाल ही में मेजर गोगोई को एक कश्मीरी युवती के साथ श्रीनगर के एक होटल से पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा था कि वह अपनी मर्जी से मेजर के साथ गई थी। वह उनकी फेसबुक पर दोस्त है और कई बार पहले भी उनसे मिल चुकी है। वहीं लड़की की मां ने कहा था कि मेजर अपने एक दोस्त के साथ उनके घर आए थे और उनकी बेटी से बातचीत की थी। सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।
Created On :   31 May 2018 6:42 PM IST