गृहमंत्री अमित शाह बोले, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

Home Minister Amit Shah said, the sacrifice of soldiers will not go in vain
गृहमंत्री अमित शाह बोले, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
गृहमंत्री अमित शाह बोले, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
हाईलाइट
  • गृहमंत्री अमित शाह जख्मी जवानों से रायपुर के अस्पतालों में मिले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए जख्मी हुए जवानों से रायपुर के अस्पतालों में भेंटकर उनका हाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। शाह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, पूरे भारत को आपके शौर्य पर गर्व है। पूरा देश हमारे वीर जवानों के परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपने इस लड़ाई में अपने कुछ साथी जरूर गंवाए हैं, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। जिस उद्देश्य के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया है, वह उद्देश्य निश्चित रूप से पूरा होगा। गृहमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की ओर से सभी सुरक्षाकर्मियों को यह कहना चाहता हूं कि आपकी वीरता व बलिदान युगों-युगों तक सीआरपीएफ व कोबरा फोर्स जॉइन करने वाले युवाओं को देश की शांति और विकास के लिए काम करने की प्रेरणा देता रहेगा।

 

Created On :   5 April 2021 6:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story