पश्चिम बंगाल में दो दिन रहकर माहौल बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह

Home minister Amit Shah will stay in West Bengal for two days
पश्चिम बंगाल में दो दिन रहकर माहौल बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
पश्चिम बंगाल में दो दिन रहकर माहौल बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
हाईलाइट
  • पश्चिम बंगाल में दो दिन रहकर माहौल बनाएंगे गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर(आईएएनएस)। गृहमंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दौरा तय हो गया है। वह पांच नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे। इस दौरान वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देंगे। संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठककर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गृहमंत्री का पश्चिम बंगाल दौरा तय हो गया है, सिर्फ मिनट टू मिनट कार्यक्रम बनना बाकी है।

पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, गृहमंत्री अमित शाह अपने दौरे के दौरान कई संगठनात्मक बैठक लेंगे। वह पांच नवंबर को मिदनापुर में पार्टी की बैठक ले सकते हैं और अगले दिन छह नवंबर को कोलकाता जा सकते हैं। इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छह नवंबर को पश्चिम बंगाल जाने वाले थे, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है। अब उनकी स्थान पर गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय दौरा तय हुआ है।

राज्य में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा फिलहाल पश्चिम बंगाल में दूसरे नंबर की पार्टी बन चुकी है। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 18 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था। भाजपा का मानना है कि कड़ी मेहनत से पश्चिम बंगाल की सत्ता से ममता बनर्जी को बेदखल किया जा सकता है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा बेहद खास है।

एनएनएम/आरएचए

Created On :   31 Oct 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story