जमानत पर फैसला सुरक्षित, हाईकोर्ट ने कहा 'डर है तो सरेंडर कीजिए'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिरसा हिंसा की साजिश रचने वाली हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। आज दोपहर हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की जमानत याचिका पर सुनवाई की। हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर तीन हफ्ते के लिए गिरफ्तारी से छूट मांगी थी। हनीप्रीत ने कहा था कि उसकी जांन को खतरा है, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि अगर हनीप्रीत वाकई डरी हुई है तो कोर्ट में सरेंडर करे। कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर हनीप्रीत तैयार है तो जांच में सहयोग करे।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को जब पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने बलात्कारी बाबा राम रहीम को सजा सुनाई थी उसके दूसरे दिन से हनीप्रीत फरार है। पुलिस उसे अलग अलग प्रदेश में यहां तक कि नेपाल में भी तलाश कर चुकी है।
"हनीप्रीत बालात्कारी बाबा राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार है। उस पर हिंसा के मामले में गंभीर आरोप भी लगे हैं। अगर कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी तो हनीप्रीत की गिरफ्तारी तय है।
तलाश में पुलिस मार रही छापे
हरियाणा और दिल्ली के इलाको में हनीप्रात की तलाश की जा रही हैं। कई जगहों पर छापे भी मारे गए हैं, लेकिन अब तक हनीप्रीत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हनीप्रीत की तलाश में पंचकूला पुलिस ने ग्रेटर कैलाश स्थित उसके घर में मारा छापा,लेकिन वहां हनीप्रीत नहीं मिली।
आपको बता दें कि वकील प्रदीप आर्य का दफ्तर दिल्ली के लाजपत नगर में है। प्रदीप आर्य के मुताबिक कल हनीप्रीत उनके दफ्तर आई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने हनीप्रीत के दिल्ली में होने बात से साफ इनकार कर दिया। पुलिस का कहना हे कि अगर हनीप्रीत दिल्ली में होती तो जरूर पकड़ी जाती।
अब वकील के हवाले से हनीप्रीत का बयान सामने आया है। हनीप्रीत ने कहा, "मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं… मुझ पर साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं। पंचकूला की हिंसा में मेरी कोई साजिश नहीं थी। मैं कहीं नहीं भागी। मैं सुरक्षा कारणों की वजह से सामने नहीं आई थी, मुझे डर लग रहा था।"
राम रहीम के साथ अवैध संबंध पर दी सफाई
हनीप्रीत के पूर्व पति ने आरोप लगाया है कि राम रहीम के साथ हनीप्रीत के मुंहबोली बेटी के रिश्ते नहीं थे बल्कि अवैध संबंध थे। हनीप्रीत के वकील ने इस मुद्दे पर भी हनीप्रीत की बात सबके सामन रखी है। हनीप्रीत ने कहा है, "मुझ पर लगे आरोप गलत हैं। बाप-बेटी के रिश्तों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।"
Created On :   25 Sept 2017 8:53 PM IST