- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- How Mahatma Gandhi committs suicide asked in exam in Gujarat
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात के स्कूलों में पूछा गया चौंकाने वाला सवाल, गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की?

हाईलाइट
- गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की?
- गुजरात के स्कूलों में नौवीं कक्षा के छात्रों से एग्जाम में यह सवाल पूछा गया है
- मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गाए हैं
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की? यह चौंका देने वाला सवाल गुजरात के सुफलाम शाला विकास संकुल के बैनर तले संचालित स्कूलों में नौवीं कक्षा के छात्रों से एग्जाम में पूछा गया है। इतना ही नहीं, 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से भी गुजरात में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी के बावजूद उनसे शराब की बिक्री बढ़ने से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। यह मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गाए हैं।
एक अधिकारी ने कहा, 9वीं कक्षा के छात्रों से इंटरनल एसेसमेंट एग्जाम में पूछा गया, 'गांधीजीए आपघाट करवा माटे शू करयु? इसका मतलब है गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की? वहीं 12वीं कक्षा के छात्रों से भी एग्जाम में एक अजीबो-गरीब सवाल पूछा गया, ‘अपने इलाके में शराब की बिक्री बढ़ने और शराब तस्करों से होने वाली परेशानियों के बारे में शिकायत करते हुए जिला पुलिस प्रमुख को एक पत्र लिखें।’ बता दें कि गुजरात में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है।
सुफलाम शाला विकास संकुल कुछ स्ववित्तपोषित विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों का संगठन है, जिन्हें गांधीनगर में सरकारी अनुदान मिलता है। गांधीनगर के जिला शिक्षा अधिकारी भारत वधेर ने कहा, 'सुफलाम शाला विकास संकुल के बैनर तले संचालित स्कूलों में शनिवार को आयोजित इंटरनल एसेसमेंट एग्जाम में इन दो प्रश्नों को शामिल किया गया। ये प्रश्न अत्यधिक आपत्तिजनक हैं, और हमने इस मामले की जांच शुरू की है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।'
उन्होंने कहा कि 'इन स्कूलों के प्रबंधन ने प्रश्नपत्र सेट किए थे। राज्य के शिक्षा विभाग का इससे कोई लेना-देना नहीं था।'
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, पीएम मोदी ने भारत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा-बच्चा बना महात्मा गांधी , 150 वी जयंती पर 150 स्टूडेन्ट्स गांधीजी बनकर पहुंचे
दैनिक भास्कर हिंदी: जन्मदिन विशेष: महात्मा गांधी के इन आंदोलनों ने बदल डाली थी भारत की तस्वीर
दैनिक भास्कर हिंदी: जब इन एक्टर्स ने पर्दे पर निभाया 'महात्मा गांधी' का किरदार, क्रिटिक्स सहित सभी ने की सराहना