कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा, पिछले 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक मरीज, बढ़ा देशवासियों का टेंशन

Huge increase in the number of patients infected with Corona
कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा, पिछले 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक मरीज, बढ़ा देशवासियों का टेंशन
डरा रहा कोरोना! कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा, पिछले 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक मरीज, बढ़ा देशवासियों का टेंशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से सभी को इसी बात का डर है कि कहीं पहले की तरह देश की हालात तो नहीं हो जाएगी। पिछले 24 घंटे में कोरोना के केसेस में भारी इजाफा देखा गया है। सरकारी आकंड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4 हजार 335 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बता दें कि, ये आंकड़ा कल यानी 5 अप्रैल से 20 फीसदी ज्यादा है। जिसका सीधा अर्थ है कि देश में कोरोना की लगाम बेलगाम होती जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में जो कोरोना के केसेस रिपोर्ट की गई हैं वो करीब 6 महीनों में सबसे ज्यादा हैं, जो चिंता का सबब बना हुआ है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों ने दम तोड़ा है। इन नए मामलों को लेकर देश में कोरोना एक्टिव केसेस की कुल संख्या 25 हजार 587 हो गई है। रिपोर्ट्स देखें तो सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक से दर्ज किए जा रहे हैं। इन राज्यों में लगातार कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं, जो प्रदेश की सरकारों के लिए नया मुसीबत बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कनार्टक, महाराष्ट्र में 2 मरीजों की मौत, जबकि केरल और पंजाब में एक-एक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है। हम अगर कोरोना की चपेट से ठीक मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2826 स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं। 

रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन

आपको बता दें कि, बीते बुधवार को कोरोना के मामले देश भर में 4 हजार 435 दर्ज किए गए थे। अगर देश में पहली लहर से अब तक कोरोना की चपेट में आए संक्रमितों की कुल संख्या की बात करे तो उनकी संख्या 4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना की वैक्सीन 220.66 करोड़ खुराक देशवासियों को लगाई जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि, कोरोना के आंकड़ों ने साल 2020 में देश भर में काफी तेजी से अपना विकराल रूप दिखाया था। सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक केसेस हो गए थे। वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

विशेषज्ञों की राय

वहीं देश भर में कोरोना के केसेस में बढ़ोत्तरी देख कोविड विशेषज्ञों का कहना है कि, अगर किसी को वैक्सीन नहीं लगी है तो वो तुरंत लगवाए क्योंकि इस महामारी से तभी लड़ा जा सकता है, जब आपका शरीर पूरी तरह सक्षम हो। विशेषज्ञों का कहना है कि, कोरोना के भले ही आंकड़े बढ़ रहे है लेकिन इसे घबराने की जरूरत नहीं है। हालांकि, वो ये भी कह रहे हैं कि आप सावधानी बरते, कहीं बाहर जा रहे हैं तो मुंह पर मास्क लगाकर जाए ताकि आप संक्रमण से बचे रहें।

Created On :   6 April 2023 6:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story