- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Hundreds stranded in Himachal Pradesh after heavy rainfall, landslides
दैनिक भास्कर हिंदी: हिमाचल में भारी बारिश का कहर, भूस्खलन-सड़कें टूटने से सैकड़ों लोग फंसे

हाईलाइट
- चंबा में बस स्टैंड के पास और मंडी के बालीचौकी इलाके में सड़क का हिस्सा बहा
- हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति के केलांग में हुई बर्फबारी
डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलनों, सड़कें टूटने और बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण सैकड़ों लोग फंस गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उफनती ब्यास नदी के किनारे बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलनों के कारण मंडी और कुल्लू शहरों के बीच चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है।
Himachal Pradesh: Severe waterlogging at the parking area near Panchvaktra Temple in Mandi. pic.twitter.com/QbItXLDtgR
— ANI (@ANI) August 18, 2019
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया, राज्यभर में 68 सड़कों पर यातायात बाधित है और चंबा जिले में सबसे अधिक 47 सड़कें बाधित हैं। मंडी-जोगिंदरनगर राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बाढ़ के कारण कुल्लू शहर के पास एक पुल बह गया। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) के 1,500 मेगावाट के नाथपा झाकरी प्लांट, जो कि किन्नौर जिले में स्थित है और भारत का सबसे बड़ा हाईड्रो प्रोजेक्ट है, उससे अतिरिक्त पानी छोड़ा गया, जिससे सतलुज नदी में बाढ़ आ गई।
Himachal Pradesh: One person feared trapped under debris after a house collapsed in Shimla today; three persons have been rescued. Rescue operation underway. pic.twitter.com/Z7EKcCspta
— ANI (@ANI) August 18, 2019
बिलासपुर जिले के घुमारवीं में आठ परिवारों और उनके पशुओं को इलाके में बाढ़ के कारण उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। पुलिस ने कहा, चंबा जिले में लोना ग्राम पंचायत में हुए भूस्खलन में एक 70 वर्षीय व्यक्ति सहित दो लोग लापता हो गए हैं। चट्टानों से टूटकर गिरे भारी पत्थरों से उनका घर भी टूट गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पोंग बांध से 112 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंडोह डायवर्जन बांध से एहतिहात के तौर पर अतिरिक्त पानी छोड़ा गया। बांध से छोड़े गए पानी की मात्रा एक लाख क्यूसेक थी। पूरे कांगा जिले में बीते दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। यहां के मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, राज्य के अधिकांश स्थानों सहित कांगड़ा और चंबा जिलों में बीते 24 घंटों में बहुत भारी बारिश हुई है।
प्रवक्ता ने कहा कि किन्नौर, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर जिलों में सतलुज, ब्यास और यमुना नदी और उनकी सहायक नदियां फिर से अपने उफान पर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ स्थानों पर सोमवार तक भारी बारिश होने की संभावना है।
- किन्नौर में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद नेशनल हाइवे 5 पर आवाजाही रुकी।
Himachal Pradesh: National Highway 5 blocked after landslide and heavy rain in Ribba, Kinnaur pic.twitter.com/QVhAYcFPEG
— ANI (@ANI) August 18, 2019
- मंडी जिले के बालीचौकी इलाके में सड़क का हिस्सा बहा।
Himachal Pradesh: Portion of the road in Balichowki area of Mandi district damaged due to continuous rainfall in the area. pic.twitter.com/YxpNmqKSCi
— ANI (@ANI) August 18, 2019
- बारिश के बाद चंबा में बस स्टैंड के पास सड़क का हिस्सा बहा, ट्रैफिक रुका।
Himachal Pradesh: Movement of vehicular traffic has stopped near Chamba bus stand after a portion of the road was damaged due to continuous rainfall. pic.twitter.com/pzFciPitdl
— ANI (@ANI) August 18, 2019
- लाहौल स्पीति के केलांग में ताजा बर्फबारी।
Himachal Pradesh: Fresh snowfall in higher reaches of Keylong in Lahaul-Spiti. pic.twitter.com/cdccbITcXJ
— ANI (@ANI) August 18, 2019
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गोंडवाना एक्सप्रेस के कोच में भरा बारिश का पानी, यात्रियों के बैग हो गए गीले
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के बाद नदी और नाले उफान पर, एक दर्जन गांव का संपर्क टूटा
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में 15 अगस्त से फिर हो सकते हैं मेघा मेहरबान, अच्छी बारिश के आसार
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर हो सकती है भारी बारिश : भंडारा, चंद्रपुर व गड़चिरोली के लिए रेड अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश के ब्रेक लेते ही पारा उछला, दो दिन में पांच डिग्री से ज्यादा बढ़ा तापमान