शिकारी की गोली साथी को लगी, मौत

Hunters shot hit the partner, death
शिकारी की गोली साथी को लगी, मौत
शिकारी की गोली साथी को लगी, मौत
हाईलाइट
  • शिकारी की गोली साथी को लगी
  • मौत

पणजी, 11 मार्च (आईएएनएस)। उत्तरी गोवा के सैंक्वे लिम गांव के पास जंगल में जंगली सुअर का शिकार करने गए एक शिकारी द्वारा दागी गई गोली उसके साथी को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी बुधवार को पुलिस ने दी।

मृतक संतोष गावकर को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिचोलिम के पुलिस निरीक्षक संजय देवी ने मामले की पुष्टि की, हमने आरोपी आनंद गावडे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अवैध तरीके से जंगली सुअर का शिकार करते वक्त गलती से संजय को गोली मार दी थी।

हालांकि, गोवा के वन क्षेत्र में अवैध रूप से जंगली सुअर के शिकार पर भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-2 के तहत इसे संरक्षित किया गया है।

मांस व्यापारी सुअर के मांस को अवैध तरीके से रेस्तरां और अपने परिचितों को महंगे दामों में बचते हैं।

Created On :   11 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story