भारत का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन होगा अमीरपेट, जानिए खास बातें

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (28 नवंबर) को हैदराबाद मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया। पहले फेज में नागोले से मियांपुर तक के 30 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल ट्रैक को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई। साथ ही मियापुर से कुकटपल्ली तक इसमें सफर भी किया। प्रधानमंत्री के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव, राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे। हैदराबाद मेट्रो का अमीरपेट भारत का सबसे बड़ा स्टेशन होगा। बता दें कि अब हैदराबाद देश का 8वां शहर बन जाएगा, जहां मेट्रो ट्रेन चलेगी।
मेट्रो वाला 8वां शहर हैदराबाद
दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि, बंगलूरू, मुंबई, कोलकाता के बाद हैदराबाद देश का 8वां शहर बन गया है जहां मेट्रो रेल चलती है।
ये होगी टाइमिंग
तेलंगाना के इंफॉर्मेशन मिनिस्टर के मुताबिक शुरुआत में मेट्रो सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक ही चलेगी। पैसेंजर्स की बढती संख्या और मांग को देखते हुए टाइम को बढ़ाकर सुबह 5:30 से रात के 11 बजे तक किया जाएगा।
एक बार में 330 पैसेंजर कर सकेंगे सफर
- हर ट्रेन में शुरुआत में 3 कोच लगाए गए हैं, जिसमें एक बार में 330 पैसेंजर सफर कर सकेंगे।
- नागोले से मियांपुर के बीच बने 30 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर 24 स्टेशन रहेंगे।
- हैदराबाद मेट्रो का पूरा ट्रैक 72 किमी का बनकर तैयार होगा, लेकिन फिलहाल 30 किमी का ही तैयार हो सका है।
- मेट्रो ट्रैक और स्टेशनों को भी दिल्ली मेट्रो की तरह ही डिजाइन किया गया है।
100 रुपए का टॉप-अप और 100 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट
- हैदराबाद मेट्रो में भी पैसेंजर स्मार्ट कार्ड या फिर टोकन लेकर सफर कर सकेंगे।
- स्मार्ट कार्ड की कीमत कंपनी ने 200 रुपए रखी है
- 100 रुपए का टॉप-अप और 100 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट होगा।
- इसके साथ ही स्मार्ट कार्ड से सफर करने वाले पैसेंजर्स को किराए पर 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा।
Created On :   28 Nov 2017 7:37 PM IST