तो इस वजह से केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा- मैं CM हूं, आतंकवादी नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 1500 गेस्ट टीचर को स्थायी करने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार और एलजी के बीच का टकराव बढ़ता जा रहा है। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा, "गेस्ट टीचर की फाइलें यहां से वहां होती रहीं हैं. लेकिन एक बार भी उन फाइलों को मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री को नहीं दिखाया गया। पूछने पर जवाब मिलता था कि एलजी ने फाइलों को दिखाने से मना किया है।
हमें नहीं पता हमारे साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों किया जा रहा है? क्या हम आतंकवादी हैं? एलजी पर हमला बोलते हुए उन्होंने शाहरूख खान की फिल्म का एक एक डायलॉग भी बोला। जिसमें उन्होंने कहा कि "माई नेम इज खान आई एम नॉट अ टेररिस्ट। मैं बताना चाहता हूं मेरा नाम केजरीवाल है और मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं।"
केजरीवाल ने विरोधियों की हिम्मत को ललकारा
बता दें कि बुधवार को दिल्ली विधान सभा में केजरीवाल ने गेस्ट टीचर्स को नियमित करने का बिल सदन में पेश किया। केजरीवाल ने बिल पेश करने के दौरान कहा, अगर "भाजपा" और "आप" गेस्ट टीचर्स की भलाई की खातिर इस बिल पर एक मत हो जाएं तो एक हफ्ते के भीतर सारे गेस्ट टीचर्स को स्थायी किया जा सकता है।"
जिस पर भाजपा विधायकों ने बिल का विरोध करते हुए प्रॉसेस से बिल पेश करने की बात कही। विरोध के बावजूद भी केजरीवाल को ना रुकता देख भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया। इस पर केजरीवाल ने विरोधियों को जवाब देते हुए कहा यदि हिम्मत है तो सामने आएं।
Created On :   5 Oct 2017 12:11 AM IST