लालू यादव परिवार की दिक्कतें बढ़ीं, आयकर विभाग ने अटैच की 4 संपत्तियां

I-T Department Issues Final Attachment Order Against Lalu Prasad Yadav, Misa Bharti And Shailesh Kumar
लालू यादव परिवार की दिक्कतें बढ़ीं, आयकर विभाग ने अटैच की 4 संपत्तियां
लालू यादव परिवार की दिक्कतें बढ़ीं, आयकर विभाग ने अटैच की 4 संपत्तियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईडी के बाद अब आयकर विभाग ने लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की दिल्ली के बिजवासन के फार्म हाउस को अटैच कर दिया है। आयकर विभाग ने कुल चार संपत्तियां अटैच की हैं जिनमें फार्म नंबर 26, पालम फार्म्स, बिजवासन, (दिल्ली), मकान नंब 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, पटना के दानापुर के पास जालापुर में 9 प्लॉट, पटना के दानापुर के पास जालापुर में 3 प्लॉट शामिल हैं। 

गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मीसा भारती के बिजवासन इलाके स्थित फॉर्म हाउस को पहले ही अटैच किया था। यह फॉर्म हाउस मीसा और उनके पति शैलेश का है। बता दें कि ईडी मीसा और शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं थी। ईडी ने धनशोधन के मामले में दोनों से जवाब तलब किया था। दोनों से कई घंटों पूछताछ भी गई थी।

क्या है आरोप

  • आरोप है कि यह फार्म हाउस शैल कंपनियों के जरिए आए धन से खरीदा गया था। 
  • चार शैल कंपनियों के जरिए 1 करोड़ 20 लाख रुपये आए थे। इसी पैसे से यह खरीद हुई। 
  • जब लालू यादव रेलमंत्री थे तब साल 2008-09 में शैल कंपनियों के जरिए पैसा आया था। 
  • ईडी ने 8 जुलाई को भी मीसा और शैलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी और दोनों से पूछताछ भी की थी। 
  • ईडी मीसा के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर चुका है।
  • राजेश फिलहाल तिहाड़ जेल में है।

Created On :   11 Sept 2017 7:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story